Komal Khatri

Add To collaction

लेखनी कहानी -दोस्त मेरा तोताराम 10-Jul-2025

  दोस्त मेरा तोता राम 

दोस्त मेरा बड़ा ही प्यारा,
सीताराम-सीताराम गाता हैं ।

मिट्ठू-मिट्ठू बोलकर,
मन सब का बहलाता हैं ।

लाल-लाल हैं चोच उसकी ,
पंख हरे फैलता है ।

गर्दन है उसकी रंग बिरंगी,
हरी मिर्ची वो खाता है ।


कोमल खत्री  ।

   0
0 Comments